Madhya Pradesh Bhawan: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार का सर्वसुविधायुक्त मध्यप्रदेश भवन (Madhya Pradesh Bhawan) बनकर तैयार हो गया है। इसका लोकार्पण आज सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) दिल्ली में करेंगे। इस दौरान सीएम के साथ सभी मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य सरकार के सभी मंत्रियों के साथ दिल्ली जाएंगे। सीएम शिवराज मध्यप्रदेश भवन में मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। शाम 6.30 बजे नए मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन होगा।
प्रदेश की कला संस्कृति की झलकियां
दिल्ली (Delhi) के चाणक्य पुरी में बने मध्य प्रदेश भवन (Madhya Pradesh building) में सुविधाएं किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं हैं। भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। मध्य प्रदेश भवन में प्रदेश की कला संस्कृति की झलकियां भी दिखाई देंगी। ये भवन दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में करीब डेढ़ एकड़ में बना हैं। नया भवन बनाने में करीब 150 करोड़ का खर्च आया है। मध्य प्रदेश का नया भवन पुराने से बिलकुल अलग है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन में राज्य की संस्कृति, वन्यजीव, आदिवासी परम्परा, कला और राजनीतिक हस्तियों को चित्रों के द्वारा दर्शाया गया है। नये भवन में 104 कमरें हैं। इनमें 38 सामान्य और 66 डीलक्स रूम हैं। इसमें चार वीआईपी स्यूट भी हैं। मेहमानों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। नए भवन के कमरों में फ्रिज और टीवी भी लगाए गए हैं।
250 लोगों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम
मध्य प्रदेश भवन के कॉन्फ्रेंस रूम में एक साथ 45 लोगों के बैठने की व्यव्यस्था की गई है। नए भवन में 250 लोगों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम बनाया गया है। जबकि पुराने भवन में ऑडिटोरियम ही नहीं था। नए भवन के VIP लॉउंज और डाइनिंग रूम में एक साथ 35 लोग बैठ सकते हैं। पुराने भवन में ऐसी व्यवस्था नहीं हैं। सामान्य डाइनिंग रूम में 80 लोगों के बैठने का प्रबंध है। मध्य प्रदेश का नया भवन 6 फ्लोर का हैं। इसका हर फ्लोर प्रदेश की अलग संस्कृति को दर्शाता है। नए भवन में बाहर से लेकर अंदर राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक, कला और परंपरा की छटा बिखरी हुई नजर आती है।
ये भी पढे़- Budget session 2023: विपक्ष के हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
Comments (0)