मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है। आज शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नामांकन दाखिल करेंगे। वे सुबह 11.30 बजे रायसेन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र दाखिल करेंगे। शिवराज सिंह सुबह 10 बजे भोपाल स्थित निवास बी-8/74 बंगले से रवाना होकर रायसेन पहुंचेंगे। राजधानी भोपाल से रायसेन के रास्ते विभिन्न स्थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद पूर्व सीएम शिवराज रायसेन में करीब 1 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है। आज शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नामांकन दाखिल करेंगे।
Comments (0)