Chhattisgarh News पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की शिकायत पर केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम चावल घोटाले की जांच करने गुरुवार को रायपुर पहुंची. केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय द्वारा गठित पांच सदस्यीय जांच टीम रायपुर पहुंची है.केंद्रीय दल में एसआर मीना (डीएस), राजेश कुमार (यूएस), अंकित त्यागी (कंसल्टेंट सीपीएमयू), राहुल (टेक्निकल ऑफ़िसर) और अन्नपूर्णा (टेक्निकल डायरेक्टर आईटी, हैदराबाद) को शामिल किया गया हैटीम अगले 24 घंटे की पड़ताल के बाद कल शाम को वापस दिल्ली लौट जाएगी.
Chhattisgarh News वहीं चावल घोटाले की जांच के लिए केंद्र से टीम आने पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर अपने समय मे 3600 करोड़ घोटाले पर ध्यान दे दिए होते तो आज भाजपा की ये स्थिति नहीं होती
छत्तीसगढ़ में चारो ओर भ्रष्टाचार हो रहा है, सब तरफ लूट मची है. परत दर परत घोटाला सामने आ रहा है. शराब, चावल, गोबर, गौठान, सबकी अब पोल खुल रही है टीम अगले 24 घंटे की पड़ताल के बाद कल शाम को वापस दिल्ली लौट जाएगी.वहीं चावल घोटाले की जांच के लिए केंद्र से टीम आने पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर अपने समय मे 3600 करोड़ घोटाले पर ध्यान दे दिए होते तो आज भाजपा की ये स्थिति नहीं होती.
Board Result CG- 12 वीं में फेल छात्र ने की आत्महत्या रिजल्ट आने के बाद से दुखी था https://ind24.tv/board-result/
Comments (0)