मध्यप्रदेश सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं? क्या इस योजना के लिए मौजूदा डॉ मोहन सरकार के पास फंड नहीं हैं और क्या यह योजना बंद हो जाएगी? मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद पार्टी ने डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरु की गई लाडली बहना योजना को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है। इसी बीच एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स (X) पर पोस्ट कर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लाडली बहना योजना बंद करने का अंदेशा सही निकल रहा है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर पोस्ट कर लिखा कि, "लाड़ली बहना योजना बंद” करने का अंदेशा सही निकल रहा है। सरकार के लिए योजना में पैसे देने का संकट सामने खड़ा है। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद जनवरी की 8वीं किस्त के लिए 1,596 करोड़ रुपए का इंतजाम बड़ी मुश्किल से हो पाया है, 10 जनवरी को तो लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि जैसे तैसे आ जाएगी लेकिन, फरवरी की किस्त को लेकर विभाग बेहद परेशान और असमंजस में है।
"#लाड़ली_बहना_योजना_बंद" करने का अंदेशा सही निकल रहा है
— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 9, 2024
सरकार के लिए योजना में पैसे देने का संकट सामने खड़ा है!
प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद जनवरी की 8वीं किस्त के लिए 1,596 करोड़ रुपए का इंतजाम बड़ी मुश्किल से हो पाया है, 10 जनवरी को तो लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए की…
Comments (0)