मध्यप्रदेश में चार चरणों में चुनाव है। पहले चरण के बाद अब प्रधानमंत्री दूसरे चरण की सीटों पर फोकस कर लिया है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री मोदी दमोह आएंगे। पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दमोह की जनता से लोकसभा उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी के समर्थन में अपील करेंगे। वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, मध्यप्रदेश में 6 सीटों पर मतदान जारी है। प्रधानमंत्री जी आज फिर मध्यप्रदेश आ रहे हैं, मैं आग्रह करता हूं कि वे जवाब जरूर दें।
आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार यहीं क्यों हो रहे हैं?
प्रदेश में युवा, महिला और किसान परेशान क्यों हैं? आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार यहीं क्यों हो रहे हैं? गेहूं और धान का घोषित समर्थन मूल्य क्यों नहीं दिया जा रहा है? प्रदेश की जागरूक जनता तमाम अन्याय, अत्याचार और यातनाओं के खिलाफ खुलकर मतदान करेगी!
पीएम मोदी का चौथा एमपी दौरा
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 दिन में चौथी बार मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर आ रहे है। इससे पहले प्रधानमंत्री 7 अप्रैल को जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के पक्ष में रोड शो से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुके है। इसके बाद 9 अप्रैल को पीएम ने बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के लिए जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के समर्थन में पिपरिया में रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री अभी तक पहली बार चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने आ रहे है। बतादें प्रदेश में चार चरणों में मतदान है। पहले चरण के लिए 6 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में 6 सीटों पर 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 9 सीटों पर सात मई और चौथे चरण में 8 सीटों पर 13 मई को मतदान होगा।
Comments (0)