मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश पर गुरुवार को ब्रेक लग गया। बावजूद इसके प्रदेश के 12 से भी अधिक जिलों में बारिश हुई।पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण नदी और नालों में आए तेज बहाव के बाद अभी भी कई जिलों में स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है। निचले क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है।
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई जिलों में तो अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस बार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
Comments (0)