CG NEWS : बस्तर जिले में लंबे अरसे से आश्रित भवनों में संचालित राजस्व अनुविभागीय कार्यालयों के लिए जल्द ही नए भवनों का निर्माण किया जाएगा। दरअसल जिला मुख्यालय जगदलपुर में एसडीएम कार्यालय नहीं होने से राजस्व संबंधी कामकाज कलेक्ट्रेट के कंपोजिट बिल्डिंग में किए जा रहे थे। इसके साथ ही बस्तर एसडीएम और बकावंड एसडीएम के पास भी खुद के भवन नहीं थे। राजस्व विभाग की बेहद महत्वपूर्ण कामकाज आश्रित भवनों में संचालित हो रहे थे बता दें कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा भानपुरी और करपावंड तहसीलें भी बनाई गई लेकिन भवन नहीं होने से राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को आम लोगों के कार्यों को निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की मांग पर जिले में एसडीएम कार्यालय के लिए भवनों का निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसके लिए बकायदा राज्य सरकार ने बजट अलॉट कर दिया है जगदलपुर बस्तर बकावंड के साथ ही लोहंडीगुड़ा में एसडीएम कार्यालय का निर्माण होगा नई तहसीलों के लिए भी तहसील भवन का जल्द शुरू हो जाएगा। बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया लोगों की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नए भवन निर्माण का फैसला लिया है उम्मीद है कि नए भवन के निर्माण से लोगों को सहूलियत होगी।
संवाददाता सुमीत सेंगर के साथ IND24 की रिपोर्ट बस्तर
Read More: CG NEWS : खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर कृषि अधिकारियों ने लिया एक्शन
Comments (0)