CG NEWS : नारायणपुर। बस्तर के पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस बार भी लोग डर के मारे वोट देने से कतरा रहे हैं। आलम यह है कि अबूझमाड़ के इलाकों में कई केंद्र पूरी तरह सूने पड़े हैं। बस्तर के नारायणपुर जिले का ओरछा विकासखंड, जिसे अबूझमाड़ कहा जाता है। ये ब्लॉक शत प्रतिशत नक्सल प्रभावित है, और यहां नक्सलियों की धमकी का असर साफ़ नजर आता है। यहां के अमझर, पोयामेटा सहित कई अन्य मतदान केंद्र हैं, जहां पर पिछले बार की तरह ही मतदाता नक्सलियों के डर से वोट देने नहीं पहुंच रहे हैं। नक्सलियों ने धमकी दी है कि जिसकी भी उंगली में मतदान की स्याही नजर आयी, उसकी उंगली काट दी जाएगी। इन इलाकों में दोपहर तक बमुश्किल 8 से 9 प्रतिशत नागरिक ही मतदान करने पहुंचे हैं।
Comments (0)