‘गुरू पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने गोशाला पहुंचकर गोमाता की सेवा की, वहीं सीएम हाउस में बनी गोशाला में दो नए सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं जो मुझे हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक गोमाता की सेवा करने का पुण्य अवसर प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री के घर आईं 'मंगला' और 'महिमा'
मध्यप्रदेश सरकार पशुधन और खासकर गो-संवर्धन व सरंक्षण के लिए विशेष कार्यक्रम चला रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव को भी गायों से खास लगाव है। उनके इसी लगाव को देखते हुए सीएम हाउस में गोशाला भी बनाई गई है, जहां कुनबे में अब दो और नए सदस्य जुड़ गए हैं। सीएम हाउस में दो नई गायें लाई गई हैं, जिन्हें 'मंगला' व 'महिमा' नाम दिया है। सीएम डॉ. यादव ने इंटरनेट मीडिया के जरिये स्वयं इस बात की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने गोशाला का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह इन गायों को दुलारते नजर आ रहे हैं।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी जानकारी
सीएम डॉ. यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा - ॐ सर्व देव्यैः बिद्महे मातृरूपाय धीमहि तन्नो धेनुः प्रचोदयात् ॥ मैं सौभाग्यशाली हूं जो मुझे हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक "गोमाता" की सेवा करने का पुण्य अवसर प्राप्त हुआ है। गौ सेवा के इसी क्रम में आज मेरे निवास में मंगला और महिमा नाम की दो और गायों का शुभ आगमन हुआ। गोमाता का आशीर्वाद समस्त देश व प्रदेशवासियों पर सदैव बना रहे, यही प्रार्थना करता हूं।यहां पर यह बता दें कि इससे पहले अप्रैल में भी सीएम हाउस में गोवंश का एक विशेष जोड़ा लाया गया था। खास किस्म की पंगुनूर गाय का वह जोड़ा विशेष तौर पर आंध्र प्रदेश से मंगवाया गया। सीएम मोहन यादव ने गाय को ‘मीरा’ तो वहीं नंदी को ‘गोपाल’ नाम दिया था। गौरतलब है कि 2 से 4 फीट की ऊंचाई वाली पुंगनूर गाय के दूध का घी 50 हजार रुपए किलो तक बिकता है।
Comments (0)