संवाददाता : उत्सव गुप्ता, भोपाल-
मध्ययप्रदेश राज्य कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और उससे जुड़े दुग्ध संघों का प्रबंधन और संचालन अगले पांच वर्ष के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा किए जाने पर मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में हुई मध्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादन एवं एकत्रीकरण तथा सांची दुग्ध संघ के विषय में कार्य योजना को लेकर बैठक में सहमति बनी थी। इस फैसले को लेकर अब मध्य प्रदेश की राजनीति गरमाती हुई नजर आ रही हैं।
अमूल बैक डोर से करने जा रहा है सांची का टेक ओवर: विवेक तंखा
इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने दावा किया है कि...अमूल पिछले दरवाजे से सांची को टेकओवर करने जा रही है...इस टेकओवर को लेकर तन्खा ने अपना विरोध दर्ज किया...उन्होंने सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर करते हुए विरोध दर्ज किया। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने कहा - "मध्य प्रदेश का मिल्क प्रोडक्ट्स का विश्वसनीय ब्रांड सांची को गुजरात का प्रसिद्ध ब्रांड अमूल पीछे के दरवाज़े से टेक ओवर कर रहा है. कर्नाटक के नंदिनी के साथ भी यह प्रयास हुआ था. मप्र सरकार चाहे घुटने टेक दे, मगर एमपी की 7.5 करोड़ जनता, जिसके लिये सांची घर-घर का ब्रांड है विरोध करेगी।"
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का पलटवार
जिसके बाद आज कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के उठाए सवाल और बीजेपी पर लगाए आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जमकर निशाना साधा। वीडी शर्मा ने कहा की,कांग्रेस कितना झूठ बोलती है।विवेक तंखा जी फिर मेरे खिलाफ कोर्ट में जाएंगे।मैंने उनके ऊपर आरोप लगाया ।इतना झूठ बोलना आप सीख गए इतने बड़े एडवोकेट होने के बाद।
मध्य प्रदेश के अंदर 5 लाख करोड़ लीटर दूध पैदा होता है
दुग्ध संघ को मध्य प्रदेश के अंदर दूसरे किसी को देने वाले हैं इसका आरोप लगा रहा है बिना किसी तथ्यों के।नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड में विवेक जी आपसे पूछना चाहता हूं।मध्य प्रदेश के अंदर 5 लाख करोड़ लीटर दूध पैदा होता है उसमें से 10 लाख लीटर दूध कोऑपरेटिव सेक्टर के द्वारा होता है
राहुल गांधी दूसरे देशों में जाकर भारत को बदनाम कर रहे हैं
साथ ही कहा की प्राइवेट प्लेयर है जिनके साथ कांग्रेस खड़े हैं। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड किसी राज्य का नही है केंद्र का है।इसके अलावा लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा।कांग्रेस झूठ बोलती है राहुल गांधी दूसरे देशों में जाकर भारत को बदनाम कर रहे हैं झूठ बोलकर,विवेक तंखा और उनके साथी मध्य प्रदेश को बदनाम कर रहे हैं।
Comments (0)