मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। अब सभी को कांग्रेस की दूसरी लिस्ट का इंतजार है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा की पांढुर्णा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है।
नकुलनाथ ने जनता से की निलेश को जिताने की अपील
बता दें कि छिन्दवाड़ा के पांढुर्णा जिले में कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पन्ना प्रभारियों का सम्मेलन एवं संगठनात्मक पदाधिकारियों की बैठक में सांसद नकुलनाथ द्वारा आगामी पांढुर्णा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के विधायक उम्मीदवार के रूप में विधायक नीलेश उइके के नाम की घोषणा की है। हालांकि ये ऐलान आधिकारिक नहीं है। क्योंकि अभी कांग्रेस की लिस्ट आना बाकी है। लेकिन पांढुर्णा से उइके का नाम फाइनल माना जा रहा है। जनसभा के दौरान नकुलनाथ ने निलेश को जिताने की जनता से की अपील।
कमलनाथ को ही इस चुनाव का उम्मीदवार बनाया
पांढुर्णा के अलावा इससे पहले नकुलनाथ ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की बची 6 सीटों में से 2 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। छिंदवाड़ा की अरवाड़ा सीट से कमलेश शाह और परासिया सीट से सोहनलाल वाल्मीकि के नाम का ऐलान किया था। गौरतलब है कि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ही इस चुनाव का उम्मीदवार बनाया है। वहीं मध्यप्रदेश की 230 विधासनभा सीटों में से कांग्रेस ने 144 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।
Comments (0)