Kamal Nath: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी साल में सवाल और जवाब पर सियासत जारी हैं। गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के सवाल नहीं पूछने पर पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) ने तंज कसा। पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि मैंने आपको पहले ही समझाया था कि मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, जनकल्याण के काम करना होता है। मुख्यमंत्री शिवराज ने 28 जनवरी को पूर्व सीएम से लगातार सवाल पूछने की बात कहीं थी।
15 महीने के कार्यकाल का जवाब मांग रहे थे
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पिछले कई दिनों से कमलनाथ से उनके 15 महीने के कार्यकाल का जवाब मांग रहे थे, जिसपे कमलनाथ (Kamal Nath) भी पलटवार करते थे। लेकिन आज सीएम शिवराज ने कोई सवाल नहीं पूछा। जिस पर पूरिव सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने ट्ववीट करते हुए कहा कि सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते। शिवराज जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर आपने मुझसे हर रोज सवाल पूछने की घोषणा की थी। मैंने उसी दिन आपको समझाया था कि मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, जनकल्याण के काम करना है।
आपकी बुद्धि के कपाट खुल गए
आगे कमलनाथ (Kamal Nath) ने लिखा कि, आज सूर्यास्त तक जब आपका कोई सवाल नहीं आया तो मुझे समझ आ गया कि आखिरकार आज आपकी बुद्धि के कपाट खुल गए। अब एक काम और करिए। अपनी पार्टी का घोषणा पत्र ध्यान से पढ़िए और उसे अपनी घोषणा मशीन का निवाला बनने से बचाइए। प्रदेश के नौजवान, किसान, श्रमिक, बेरोजगार, माताएं और बहनें जो सवाल कर रही हैं, उन्हें गौर से सुनिए और विदाई से पहले उनसे किए वादे निभाइये।
ये भी पढे़- cold wave alert: मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी, 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
Comments (0)