CM face: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने है। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ (Kamal Nath) से ये सवाल पूछने पर कि मध्यप्रदेश कांग्रेस में 2023 के लिए सीएम का चेहरा कौन होगा। उन्होंने कहा कि वह किसी चेहरे या पद की खोज में नहीं हैं। इससे पहले भी पीसीस चीफ ये बात कह चुके हैं। कमलनाथ (Kamal Nath) ने यह भी कहा कि अपने जीवन में उन्होंने बहुत कुछ पा लिया है। वह सिर्फ मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं, यही उनका लक्ष्य है। वहीं कमलनाथ ने 2023 के लिए टिकट दावेदारी को लेकर साफ किया है कि टिकट उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जो जीतने वाले उम्मीदवार होंगे। अपने सभी साथियों से चर्चा करने और सर्वे के बाद नाम तय किए जाएगे।
अडानी समूह पर बोले
इसके अलावा, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री रह चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि पिछले 6 दिनों में अदाणी समूह के शेयरों के गिरने के मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।
अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा
वहीं एक अन्य सवाल पूछने के जवाब में कमलनाथ ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा,‘‘ मेरा पूरा विश्वास है कि इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जिस तरह के परिणाम आएंगे, किसी को भी तोड़फोड़ करने की नौबत ही नहीं आएगी।’’ इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में पार्टी किस प्रकार के प्रत्याशियों को टिकट देगी, इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि पार्टी अपने संगठन के तमाम लोगों से चर्चा करके और सर्वेक्षण के आधार पर जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा से कांग्रेस में आने वाले इच्छुक नेताओं के लिए पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी निर्णय करेंगे।
अतिथि कौन है ये तो जनता तय करेगी
इसके साथ ही कमलनाथ ने सिंधिया द्वारा अतिथि बताने पर कहा कि “अतिथि कौन है ये तो जनता तय करेगी। ग्वालियर और मुरैना में मेयर का चुनाव कांग्रेस जीती थी, कमलनाथ ने सिंधिया परिवार से गहरा रिश्ता बताया कहा कि “सिंधिया जी मेरे साथी रहे हैं, मेरे उनसे अच्छे संबंध रहे हैं। राजनीति अलग है, मेरे सिंधिया जी से संबंध काफी पुराने हैं। माधवराव सिंधिया के समय से हमारे उनके परिवार से संबंध रहे हैं, हमारा एक दूसरे के घर आना जाना था। लेकिन उनके राजनीतिक विचार बदल गए, उन राजनीतिक विचारों से मैं सहमत नहीं हूं। उनके राजनीतिक विचार उनके हैं, हमारे राजनीतिक विचार हमारे हैं। दरअसल, सिंधिया ने कमलनाथ को लेकर कहा था कि कमलनाथ ग्वालियर में अतिथि हैं और अतिथि को जाना ही पड़ता है।
ये भी पढ़े- CM शिवराज की विकास यात्रा पर कमलनाथ ने कसा तंज, बोले – मुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता
Comments (0)