भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा ने प्रदेश के मतदाताओं को सीख दी है। रीवा जिले के त्योंथर में जनसभा एवं रोड शो के दौरान सभा संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने मतदाताओं से कहा कि चुनाव में इस आधार पर वोट मत देना कि ये मेरा नजदीकी है, ये मेरे जाति का है, ये मेरे इलाके का है। ये मेरी भाषा बोलता है। बल्कि इस आधार पर देना जो पांच साल आपकी रक्षा करें, आपको विकास के साथ जोड़े।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले की त्योंथर व सिरमौर विधानसभा की रथ सभा में जन-जन के उत्साह और अभिनंदन के लिए आभारी हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 3, 2023
यह जनसमर्थन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा किए गए सर्वांगीण विकास की कहानी कह रहा है। प्रदेश में हुई सर्वस्पर्शी… pic.twitter.com/OR4qT5iH9m
Comments (0)