मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर और नशाखोरी पर जीरो टालरेंस की नीति पर काम करना है। इसके अलावा भू-माफिया के खिलाफ पुलिस और राजस्व विभाग मिलकर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि रायपुर में सबसे अधिक भू-माफिया की शिकायत है। इसमें किसी भी तरह की शिकायत मिली तो एसपी-कलेक्टर जिम्मेदार होंगे।
सीएम साय ने कहा, पुलिसिंग ऐसी होनी चाहिए जिसका अपराधियों में भय हो। पुलिस के हाथ लोहे की तरह सख्त और दिल मोम की तरह होना चाहिए। कलेक्टर-एसपी शासन के आंख, कान और हाथ हैं। अपराध पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर- एसपी आपसी समन्वय से काम करें। मुख्यमंत्री साय लगातार दूसरे दिन राजधानी के न्यू-सर्किट हाउस में कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर और नशाखोरी पर जीरो टालरेंस की नीति पर काम करना है। इसके अलावा भू-माफिया के खिलाफ पुलिस और राजस्व विभाग मिलकर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि रायपुर में सबसे अधिक भू-माफिया की शिकायत है। इसमें किसी भी तरह की शिकायत मिली तो एसपी-कलेक्टर जिम्मेदार होंगे।
Comments (0)