मध्यप्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं। क्योंकि एमपी पुलिस व प्रशासन पर भाजपा नेताओं का दबाव है। संविधान कानून व नियम से सरकार नहीं चल रही है। संस्थाएं भाजपा के नेताओं के दबाव से चल रही हैं। पूछो तो कहते हैं, सर क्या करें ऊपर का दबाव है। यह आरोप भाजपा सरकार पर सारंगपुर में एक दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने चर्चा के दौरान लगाए।
देश में 700 से ज्यादा किसानों, खासकर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत लेकर भी भाजपा वालों का मन नहीं भरा। कांग्रेस और इंडिया हमारे अन्नादाताओं के विरुद्ध भाजपा का कोई भी षड्यंत्र कामयाब नहीं होने देगा। अगर किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भी कदम उठाया जाएगा तो मोदी जी को फिर से माफी मांगनी पडेगी। एमपी का किसान हर दिन एक नई समस्या से जूझ रहा है। पहले तो सोयाबीन के सही दाम नहीं मिले और अब सरकार के कुप्रबंधन की वजह से रही सही कसर डीएपी की अनुपलब्धता से निकल रही। हमारी मांग है कि सरकार किसानों को आवश्यक रूप से डीएपी उपलब्ध कराए, जिससे गेहूं, सरसों व दलहन आदि की अच्छी पैदावार हो। वहीं, किसानों को सोयाबीन का उचित दाम दे।
राजगढ़ जिले के सारंगपुर पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बोले, मेरे लिए यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। लोगों को न्याय दिलाना ही मेरे जीवन का उद्देश्य है।
Comments (0)