सावन माह और गुरु पूर्णिमा के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए खंडवा के कलेक्टर अनूप कुमार सिंह और एसपी मनोज राय ने पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक की। इसमें सभी विभागों को मूलभूत सुविधाओं के इंतजाम करने के आदेश दिए गए।
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि गुरु पूर्णिमा और आने वाले पांच सावन सोमवारों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और नर्मदा स्नान के लिए आएंगे। प्रशासन की प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रशासन को सहयोग देने और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि बिना जन सहयोग के कोई भी कार्य करना कठिन होता है, लेकिन अगर जनता का सहयोग मिल जाता है तो बड़े से बड़े महापर्व बिना विघ्न के संपन्न हो जाते हैं।
ओंकारेश्वर में भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था
- पार्किंग व्यवस्था: ओंकारेश्वर से 5 किलोमीटर दूर अगर भीड़ बढ़ती है तो श्रद्धालुओं की पार्किंग कोठी थापना में करवाई जाएगी। नए बस स्टैंड से आगे किसी भी वाहन को नगर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और यहां से श्रद्धालु टेंपो के माध्यम से दर्शन के लिए जाएंगे।
- स्नान और सुरक्षा: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के नीचे कोटितीर्थघाट पर स्नान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। नर्मदा स्नान के दौरान एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि नर्मदा नदी का जलस्तर सावन माह में शनिवार, रविवार और सोमवार को एक जैसा रखा जाए ताकि लोगों को स्नान करने में परेशानी न हो।
- नाव संचालन: नर्मदा नदी में 180 नोकाओं का संचालन होगा और सभी नाव चालकों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य रहेगा। नावों में 10 से अधिक सवारी नहीं बैठाई जाएंगी। निर्देशों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई होगी।
Comments (0)