ED Notice: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का नोटिस मिला था। नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में ED ने डॉ. गोविंद सिंह को 13 जनवरी को नोटिस जारी कर 27 जनवरी को उपस्थित होने के लिए कहा था। नोटिस मिलने के बाद पहली बार नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Govind Singh) का बयान सामने आया है। इसे लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि ED बीजेपी (BJP) सरकार की एजेंट बनकर काम कर रही है। मुझे जो नोटिस दिया गया, उसमें अपराध नहीं बताया गया है। 13 जनवरी को मुझे नोटिस दिया गया और 24 जनवरी को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इनका केवल एक ही काम बचा है। ये बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। मैं कोर्ट जाऊंगा।
ईडी कांग्रेस नेताओं को डराने का काम कर रही
गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कहा कि ईडी कांग्रेस नेताओं को डराने का काम कर रही है। ED ऑफिस में कांग्रेस नेताओं को बिना बात के परेशान करने के लिए 11-11 घंटे बिठाया जाता है। उन्होंने कहा कि मैंने जीवन मे कोई ऐसा गलत काम नहीं किया है, जिसकी वजह से गर्दन झुकानी पड़े। मैंने न आर्थिक न चारित्रिक तौर पर कोई गलत काम किया है। कांग्रेस के बड़े वकीलों विवेक तनखा और कपिल सिब्बल से इस मामले में बात की है। कांग्रेस कार्यकर्ता और गोविंद सिंह डरने वाले नहीं है। आगे गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कहा कि आज से 8 महीने बाद चुनाव है। बीजेपी की नाव डूबने के कगार पर है। इसलिए ये करह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। आखिर इस नोटिस में मैंने कौन सा अपराध किया है। ये राजनीतिक रूप से दबाव बनाने का काम हो रहा है।
नोटिस जारी क्यों हुआ
गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कहा कि, मैंने कल नोटिस का जवाब दिया। हमें जानना है कि नोटिस जारी क्यों हुआ है। मैं न्यायालय में याचिका दायर करूँगा। मैंने कुछ भी ऐसा काम नहीं किया है जिसमें आर्थिक अपराध हो।
Comments (0)