शिवपुरी जिले की करैरा और पिछोर विधानसभा सीटें भाजपा पिछले कई बार से हारती हुई आ रही है। इन हारी हुई सीटों के जीतने के लिए भाजपा ने विधानसभा चुनाव की वोटिंग से कुछ समय पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह की आमसभा और रोड शो कराया।
अमित शाह के प्रभाव के जरिए भाजपा की रणनीति है कि इन हारी हुई सीटों को जीता जाए। भाजपा ने एक विशेष रणनीति के तहत गृहमंत्री अमित शाह की करैरा में शनिवार को एक आमसभा कराई। इस आमसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस का गरीबों के कल्याण से कोई लेना देना नहीं है।
भाजपा ने पिछले 18 सालों में दलितों, युवा और पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गों के लिए काम किया। इस आमसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने और भी कई आरोप कांग्रेस पर लगाए। इस दौरान अमित शाह ने करैरा से पिछोर तक एक रोड शो किया जिसमें बड़ी संख्या में जनता आई। पिछोर में आम सभा के दौरान अमित शाह ने जहां तक कहा कि अगर वापस कमलनाथ की सरकार आई तो योजनाओं पर ताला लग जाएगा,जैसा 15 महीने की सरकार में कमलनाथ ने किया था। किसानों को परेशान होना पड़ेगा, लाडली बहनों को दी जाने वाली राशि बंद हो जाएगी।
शिवपुरी जिले की करैरा और पिछोर विधानसभा सीटें भाजपा पिछले कई बार से हारती हुई आ रही है। इन हारी हुई सीटों के जीतने के लिए भाजपा ने विधानसभा चुनाव की वोटिंग से कुछ समय पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह की आमसभा और रोड शो कराया।
Comments (0)