MP NEWS: कटनी जिले की ढीमरखेड़ा में बाढ़ आपदा सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने वाले पिपरिया शुक्ल गांव के पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि, यह काईवाई एसडीएम विंकी सिंहमारे ने की है।
अपात्रों के नाम जोड़ने पर पटवारी पर गिरी गाज
आपको बता दें कि, कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील में 24 जुलाई को आई बाढ़ आपदा से दर्जनभर गांव प्रभावित हुए थे। बाढ़ प्रभावित पिपरिया शुक्ल गांव में पटवारी महेंद्र थूल के द्वारा सर्वे कार्य में अपात्रों के नाम जोड़ने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम विंकी सिंहमारे से की थी।
एसडीएम की कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप
एसडीएम विंकी सिंहमारे ने दल गठित कर मामले में दोबारा सर्वे कराने निर्देशित किया था। टीम के द्वारा सर्वे करने पर पटवारी के खिलाफ जमकर लापरवाही सामने आई थी, जिस पर एसडीएम ने पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की हैं। एसडीएम विंकी सिंहमारे की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं।
Comments (0)