Bhopal: भारत को अंडर -19 विश्वकप में यादगार जीत में अहम भूमिका निभाने वाली सौम्या तिवारी (Bhopal Sports News) गुरूवार को वापस भोपाल आ गई है। भोपाल एयरपोर्ट पर सौम्या का भव्य स्वागत किया गया। विश्वकप जीतने के बाद बुधवार को पूरी विजेता टीम का अहमदाबाद में सम्मान किया गया था। सौम्या दोपहर तीन बजे अहमदाबाद से मुंबई और मुंबई से रात 10 बजे भोपाल पहुंची।
आतिशबाजी कर किया स्वागत
एयरपोर्ट से रचना नगर स्थित सौम्या जीप के उपर बैठकर आई, एयरपोर्ट (Bhopal Sports News) पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया, रास्ते में भी सौम्या के साथ कई वाहन साथ चल रहे थे। घर को दुल्हन की तरह सजाया गया था, घर पहुंचने पर परंपरागत तरीके से आरती उतारी और तिलक लगााकर स्वागत किया गया। इस मौके पर परिवार के साथ ही कालोनी वाले भी भारी संख्या में मौजूद थे। जमकर आतिशबाजी हुई, छतो से फूल बरसाए गए। धूम धड़ाके के साथ परिजन व कालोनी वालों ने डांस कर खुशी जाहिर की।
दक्षिण अफ्रीका में हुआ था विश्वकप
राजधानी के रचना नगर की रहने वाली सौम्या ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित विश्वकप में अपनी सधी हुई बल्लेबाजी से भारतीय टीम को संकट से निकाला और भारत को विश्व चैंपियन बनाने में विशेष भूमिका निभाई थी। फाइनल मुकाबले में सौम्या ने विजयी शाट लगाया था। हरफनमौला सौम्या ने टीम मैनेजमेंट की बात मानते हुए सिर्फ बल्लेबाजी पर ही पूरा ध्यान दिया था। सौम्या ने दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले ही कहा था कि हमारी टीम मजबूत है, मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे पूरा करूंगी।
17 साल की है सौम्या
अरेरा क्रिकेट अकादमी इस होनहार क्रिकेटर ने 12 साल की उम्र में खेलना शुरू कर दिया था, मैदान में उसकी सक्रियता को देखकर कोच व सीनियर खिलाडि़यों ने दावा करना शुरू कर दिया था कि सौम्या एक दिन भारत के लिए खेलेगी उस समय वह महज 14 साल की थी और स्कूल खेलों में बल्ले और गेंद से धूम मचा रही थी। इतनी छोटी उम्र उसने भोपाल की अंडर 14, 17 व 19 टीम में जगह बना ली थी, 16 साल की उम्र में वह भोपाल डिवीजन और मध्य प्रदेश की सभी टीमों का प्रतिनिधित्व में कर चुकी थी। 17 वर्ष होने पर बीसीसीआई की अंडर 19 चैलेंजर ट्राफी में खेली और भारत की अंडर 19 टीम की सदस्य बनी और अब विश्व चैंपियन बन गई है।
विराट कोहली है सौम्या के आदर्श
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली सौम्या तिवारी के आदर्श है, विराट जिस तरह खेलते है, मैदान में व्यवहार करते है, फिटनेस को लेकर सजग है, उसी तरह सौम्या भी करना चाहती है। सौम्या ने कहा कि मेरा लक्ष्य भारत की सीनियर टीम में जगह बनाना और विराट कोहली की तरह भरोसेमंद खिलाड़ी बनना चाहती हूं। सौम्या ने अपने पूरे कमरे में विराट कोहली के फोटो लगाकर रखे है। सौम्या ने कहा अभी तक विराट सर से मुलाकात नहीं हुई है, उम्मीद है जल्दी मुलाकात हो जाएगी।
Read More- CM Rise schools: सीएम राइज स्कूलों में आज से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, 15 फरवरी तक करें आवेदन
Comments (0)