क्राइम ब्रांच ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रुपए मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह ऐसा कई बार कर चुका है। उसने इस दौरान कई बड़े लोगों के नाम का इस्तेमाल कर रुपए मांगे हैं।
पहले भी ऐसा कर चुका
कांग्रेस नेताओं से पैसे मांगने वाले मुख्य आरोपित तनिष्क छाजेड़ पिता सुधीर कुमार उम्र 24 साल निवासी बीजलपुर इंदौर को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक आरोपित इससे पहले भी ऐसा कर चुका है। महाराष्ट्र ओर कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों के अलावा कई वरिष्ठ नेताओं के नंबर से लोगों को कॉल कर चुका है। वरिष्ठ नेताओं के नंबर से फोन कर लोगों से पैसे की करता था मांग। जयपुर के मंत्री के नाम से ले चुका है 7 लाख रुपये।
जुर्म कबूल किया
क्राइम ब्रांच ने आरोपित से पूछताछ की तो आरोपित ने जुर्म कबूल किया है। उसने बताया कि इसी प्रकार बड़े नेताओं के फोन नंबर का इस्तेमाल कर सरवर और मोबाइल नंबर स्पूफ कर लोगों को अपने झांसे में फंसा लेता था। आरोपित ने इससे पहले भी कई बड़े लोगों के नाम का इस्तेमाल कर पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवाए हैं। इस मामले की आगे की जांच की जा रही है।
Comments (0)