मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून का दौर लौट आया है। राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। एमपी की कई जिलों में आज यानी बुधवार को अतिभारी बारिश तो कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पन्ना, छतरपुर और सतना में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को रीवा, सीधी और सिंगरौली जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।बिजली गिरने का अलर्ट
बुधवार को नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ-साथ उमरिया, सिवनी, कटनी, सागर, बालाघाट, शहडोल, डिंडोरी, टीकमगढ़, अशोकनगर और शिवपुरी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पन्ना, छतरपुर और सतना में मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।बारिश होने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज भोपाल, उज्जैन और इंदौर संभाग के साथ साथ ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों के कुछ स्थानों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभाग के जिलों के साथ-साथ गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर जिलों के अनेक स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं।Read More: MP News: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, अब तक 9 ने तोड़ा दम
Comments (0)