Bhopal: साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक दलों (MP Election 2023) के रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है। मप्र में अब कांग्रेस चुनावों में अपनी जीत पक्की करने के लिए फर्जी मतदाताओं को सूचियों से बाहर करने में जुट गई है। ऐसे में फर्जी मतदान को रोकने के प्रयास में लगे पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इसके लिए नई प्लानिंग की है। आइये जानते है क्या है कमलनाथ की फर्जी मतदान रोकने की रणनीति।
फर्जी मतदाताओं को करेंगे सूची से बाहर
मप्र में राजनीतिक दल फर्जी मतदाताओं की संख्या कम करने की जुगत में लगे हुए हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने चुनाव में जाने से पहले ही फर्जी मतदान पर विराम लगाने की तैयारी कर ली है। इसी रणनीति के तहत अलग-अलग जिलों और विधानसभाओं में बूथ स्तर के पदाधिकारियों के माध्यम से फर्जी मतदाताओं को सूचियों से बाहर करने की भी शुरुआत कर दी है। ताकि, चुनाव में फर्जी मतदान को रोककर सीटों पर विजय हासिल की जा सके।
हर मतदान केंद्र पर मौजूद रहेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
बता दें कि इस बार कांग्रेस का संगठन बूथ लेवल (MP Election 2023) तक मजबूत किया जा रहा है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मतदान केंद्र पर मौजूद रहेगा। सभी टीम वर्क के रूप में काम कर रहे हैं।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने कही ये बात
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री का कहना है कि जिन्होंने 50 साल से ज्यादा राज किया है। उनको ये पता है कि फर्जी मतदाता और सूचियां कैसे बनाई जाती है, और जब निर्वाचन आयोग ने बहुत सी बातों पर रोक लगा दी है तो कांग्रेस ये सब बातें कर रही है।
इस रणनीति से मिलेगी कांग्रेस को जीत!
राज्य में विधानसभा चुनाव में फर्जी मतदान रोकने की (MP Election 2023) कांग्रेस ने योजना तैयार की है। और इस योजना पर काम भी शुरु कर दिया है। लेकिन, ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि राज्य की सत्ता में काबिज होने की तैयारी कर रही कांग्रेस की योजना को कितनी सफलता मिलती है।
Written By- Pradeep Talreja
Read More- BIG MEETING OF MP CONGRESS:मिशन-23 की तैयारी,एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक,आगामी कार्यक्रम होंगे तय
Comments (0)