Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) के चौथे संस्करण का आयोजन आज यानी 30 जनवरी से 11 फरवरी तक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने जा रहा है। मध्य प्रदेश के 8 शहरों में इन खेलों का आयोजन होगा और साथ ही दिल्ली में भी एक खेल का आयोजन होने जा रहा है। आपको बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 की शुरूआत भोपाल (Bhopal) में होने वाली है। आज भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 7 बजे केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशीत प्रमाणिक और प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में खेल महाकुंभ का रंगारंग शुभारंभ किया जायेगा।
पीएम मोदी को धन्यवाद दिया
इस समारोह में ओडिशा के इलेक्ट्रानिक्स आईटी स्पोर्ट्स एवं यूथ वेलफेयर मंत्री तुषारकांति बेहरा और अरूणाचल प्रदेश के खेल मंत्री मामा नटुंग मौजूद रहेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर रविवार को सीएम शिवराज ने कहा कि ये मध्य प्रदेश का सौभाग्य हैं। पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि "खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मध्य प्रदेश को दी है। धूमधाम से खेलों इंडिया का आगाज मध्य प्रदेश में होने जा रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पधार रहे हैं।
समारोह को लेकर भव्य तैयारी
मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह को लेकर भव्य तैयारी की गई है। टीटी नगर स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर लगभग 100 मीटर लंबा स्टेज बनाया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाया गया है। इसमें नर्मदा घाट, खजुराहो मंदिर, भीम-बेटका, महाकाल महालोक, साँची स्तूप, ओरछा के मंदिर, भेड़ाघाट और ग्वालियर फोर्ट बनाया गया है।
जय भानुशाली एंकरिंग करेंगे
इस उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध टीवी स्टार जय भानुशाली एंकरिंग करेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के थीम सॉन्ग को मशहूर गायक शान ने अपनी आवाज दी है। शान अपनी प्रस्तुति देंगे। गायिका नीति मोहन नर्मदा अष्टक की प्रस्तुति देंगी। वहीं बता दें कि 30 जनवरी से होने वाले इस खेल का समापन 11 फरवरी को होगा। इन खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली और पदक जीतने वाली टीमों को कोचिंग के लिए 5 लाख रूपए सालाना दिए जाएंगे।
इन शहरों में होगा खेलों का आयोजन और ये होंगे खेल
- ये यूथ गेम्स एमपी के अलावा दिल्ली में भी खेला जाएगा। इसमें MP के 470 प्लेयर 27 खेलों में अपना हुनर दिखाएंगे।
- राजधानी भोपाल में एथलेटिक्स , कुश्ती , बाक्सिंग, शूटिंग , कायाकिंग- केनोयिंग, वॅालीबॅाल , रोइंग , जूडो, स्वीमिंग।
- ग्वालियर में बैडमिंटन , हॅाकी , जिम्नास्टिक , कलारीपयटू।
- इंदौर में बास्केटबॅाल , वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस , कबड्डी, पुरूष फुटबॅाल, टेनिस ।
- जबलपुर में तीरंदाजी , खो- खो , तलवारबाजी , रोड – साइक्लिंग।
- बालाघाट में महिला फुटबाल।
- मंडला में थांग- ता , गतका।
- उज्जैन में योगासन , मलखंब।
- महेश्वर में सलालम।
- दिल्ली में ट्रैक साइक्लिंग ।
ये भी पढे़- Mahatma Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि आज, ये थे बापू के अंतिम शब्द
Comments (0)