CG NEWS : कांकेर। जिले में 16 अप्रैल को कांकेर अंतर्गत थाना छोटेबेठिया अंतर्गत हापाटोला, कलपर, बिनागुण्डा एवं कोरोनार के सरहदी जंगलों में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के पश्चात बरामद किये गये 29 माओवादियों के शव में से 16 नक्सलीयों की शिनाख्त हो गई है, बाकी की शिनाख्त प्रकिया जारी है, कांकेर एसपी ने 16 माओवादियों के पहचान की पुष्टि कर दी है।बता दे मोहला-मानपुर से पहुंची पुलिस के जवानों ने शिनाख्त की है। मोहला दलम का कमांडर दिवाकर गावड़े पर 16 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। ज्यादातर मारे गए नक्सली दक्षिण बस्तर के रहने वाले है।
ये हैं दुर्दांत नक्सलियों के नाम
सुंदरराज ने बताया कि मारे गए नक्सली जिनकी पहचान की गई है उनमें डिवीजनल कमेटी सदस्य शंकर राव और ललिता के साथ-साथ सुखमती, जुगरी, अदरू, माधवी, सुखलाल पद्दा, हीरालाल, विनोद गांवड़े, राकेश, कमला, रजीता, हिड़मे मरकाम, टीनू, मानवी और दिवाकर गांवड़े शामिल हैं।
अत्याधुनिक हथियार बरामद
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक एके 47 रायफल, दो इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक कार्बाइन, तीन 303 राइफल, दो 315 बोर बंदूक, दो नौ एमएम पिस्तौल, दो देसी लांचर, आठ भरमार बंदूक, एक देसी हथगोला सहित भारी मात्रा में गोला बारूद और अन्य सामान बरामद किया है।
Read More: CG NEWS : बस्तर में लोकससभा चुनाव की तैयारियां शुरू, मतदान कर्मियों को गुलाब का फूल देकर किया जा रहा रवाना
Comments (0)