मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और इस घोषणा के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। मध्य प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे। 17 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं 3 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। वहीं मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम पत्र लिखा और एक बार फिर सूबे में सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पर अटूट विश्वास के चलते जनता यहां फिर से डबल इंजन की सरकार बनाएगी।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बीते 20 वर्षों में हमने मध्य प्रदेश के अपने परिवारजनों के सहयोग से ना सिर्फ राज्य का अभूतपूर्व विकास किया है, बल्कि जन-जन का विश्वास भी जीता है। मुझे भरोसा है कि आप सभी का आशीर्वाद इस बार भी भाजपा को ही मिलेगा। प्रदेश की जनता-जनार्दन को मेरा पत्र…
बीते 20 वर्षों में हमने मध्य प्रदेश के अपने परिवारजनों के सहयोग से ना सिर्फ राज्य का अभूतपूर्व विकास किया है, बल्कि जन-जन का विश्वास भी जीता है। मुझे भरोसा है कि आप सभी का आशीर्वाद इस बार भी भाजपा को ही मिलेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2023
प्रदेश की जनता-जनार्दन को मेरा पत्र… pic.twitter.com/1aqqEFYAEl
Comments (0)