CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में होने वाले विधानसभा का चुनाव की तैयारियों के बीच राजनितिक पार्टियों के बीच वार-पटलवार का दौर जारी है। बता दें, महादेव सट्टा एप को लेकर एक बार फिर सियासत शुरु हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा एप को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने केंद्र सरकार बड़ा आरोप लगाया है।
भूपेश बघेल ने कही यह बात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि, "केंद्र सरकार एप बंद क्यों नहीं करती, एप बंद करने का काम केंद्र का है, राज्य का नहीं। चुनावी फंड तो नहीं ले लिया, केंद्र सरकार महादेव एप क्यों बंद नहीं कर रहे। यह एप पूरे देश में चल रहा है, उसमें आप ही के लोग (भाजपा) तो बैठते हैं। केक काट रहे, पार्टी कर रहे, उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रहे। हमने कार्रवाई की, आप नहीं कर रहे, आपके क्या संबंध हैं।"Read More: CG NEWS : कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा, 14 यात्री हुए घायल....
भूपेश बघेल ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि, "महादेव एप बंद करने केंद्र सरकार का काम है राज्य सरकार का नहीं। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार महादेव एप क्यों बंद नहीं कर रही है। कहीं चुनावी फंड तो नहीं ले लिया। उन्होंने कहा कि, महादेव एप पूरे देश में चल रहा है, उसमें बीजेपी के लोग ही शामिल हैं। भूपेश बघेल ने कहा, केंद्र सरकार सट्टा एप पर जीएसटी लगाकर पैसा वसूल रही है। ये एप लोगों को बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन सरकार खमोश है कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि, आपके कार्यकर्ता उनके साथ केक काट रहे,पार्टी कर रहे हैं।"
Comments (0)