Patwari Strike रायपुर जिले में 216 पटवारी पदस्थ हैं। दो साल पहले अपनी आठ सूत्रीय मांगो को लेकर पटवारी हड़ताल पर बैठे थे। तब छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने मांगी पूरी करने जा आश्वासन दिया था, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी मांगी सरकार ने पूरी नहीं की है।बता दें कि तहसील स्तर और अनुविभागीय स्तर पर सभी पटवारी प्रदर्शन पर हैं। इनकी प्रमुख मांगों में वेतन बढ़ोतरी, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन एवं भत्ता, स्टेशनरी भत्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसकी वजह से राजधानी सहित प्रदेशभर में राजस्व संबंधी कार्य नहीं हो पाएंगे।
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आज रायपुर जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से जमीन स्तर पर होने वाले सभी कामकाज प्रभावित हो गए है। पटवारी संघ ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले चार साल से सरकार पटवारियों की मांगों पर लगातार अनदेखी कर रही है। जिस वजह से पटवारियों को आज अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाना पड़ा है।
पटवारी संघ की मांगें Patwari Strike
- पटवारी संघ की मांगें
- वेतन बढ़ोतरी
- वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति
- संसाधन एवं भत्ता
- स्टेशनरी भत्ता
- अन्य हल्के में अतिरिक्त प्रभार का भत्ता
- पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने
- मुख्यालय निवस की बाध्यता की समाप्ति
- बिना विभागीय जांच एफआइआर दर्ज न हो
पटवारी संघ का कहना है कि 2020 में भी शासन की ओर से मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए मांगें पूरी करने का आवश्वासन दिया था। मगर आज तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई हैं। इसे लेकर हमने सांकेतिक प्रदर्शन भी किया था, फिर भी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। अब पटवारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का फैसला लिया है।
जबरदस्त है Zara Hatke Zara Bachke फिल्म का ट्रेलर, विक्की कौशल-सारा अली खान ने पार की रोमांस की हदेंhttps://ind24.tv/zara-hatke-zara-bachke-movie-trailer-is-awesome-vicky-kaushal-sara-ali-khan-crossed-the-limits-of-romance/
Comments (0)