मध्यप्रदेश की 6 लोकसभासीटों पर आज चुनावी प्रचार प्रसार थम जाएगा। इन 6 सीटों पर दो दिन बाद यानी 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसमें छिंदवाड़ा लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। इस सीट पर बीजेपी पूरा दमखम लगा चुकी है। इसी बीच मतदान से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने 6 में से 4 सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीतेगी।
मतदान के लिए आज प्रचार थम जाएगा
प्रथम चरण के मतदान के लिए आज प्रचार थम जाएगा। मतदान से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। कमलनाथ के गढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो और रात्रि विश्राम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निशाना साधते हुए कहा, अमित शाह छिंदवाड़ा में रात रुके हर दर्जे की अराजकता प्रदेश में देखी गई। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर छापे डाले गए। इससे पहले ऐसा कभी किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि, बीजेपी कांग्रेस के लोगों को भाजपा में ज्वाइन करा रही है। इसके पीछे यह मैसेज था कि, हमारे पास प्रशासन है उसका हम दुरुपयोग करेंगे। रेत, परिवहन वाले लोग जिन्हें डराया जा सकता था उन्हें ले गए।
पुराने वादों पर फिर नई सियासत
जीतू पटवारी ने कहा कि, मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि भाजपा ने जो गारंटी दी थी जिसमें गेहूं-धान के 2700-3100, 450 रुपए का गैस सिलेंडर, लाड़ली बहनों को 3 हजार की बात ये सब सिर्फ कहा गया, हुआ कुछ नहीं। उन्होंने कहा अगर आपके बेटे को रोजगार मिला हो तो मोदी को वोट बनता है लेकिन नहीं मिला तो विचार बनता है। महंगाई कम नहीं हुई तो आप विचार करिए।
Comments (0)