मध्य प्रदेश में रीजनल कनेक्टिविटी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की शुरूआत की है। इसको 14 जुलाई को एक माह पूरा हो गया। आठ शहरों के लिए शुरू की गई पर्यटन सेवा में कुछ रूट पर निजी कंपनी फ्लाय ओला को बहुत कम यात्री मिले हैं। ऐसे में अब कंपनी ने अपने वायु सेवा के रूट का संशोधित प्लान तैयार किया है। जिसके अनुसार सेवा शुरू भी कर दी गई है। पिछले एक माह में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सिंगरौली, रीवा, उज्जैन एवं खजुराहो के बीच छह सीटर विमान सी-90 विमान से सेवा का संचालन किया है। इसमें भोपाल से ग्वालियर, भोपाल से जबलपुर, इंदौर से जबलपुर और उज्जैन से जबलपुर में कंपनी को 50 प्रतिशत यात्री भी नहीं मिले।
प्रदेश में रीजनल एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा में आधे टिकट होने पर भी 70 प्रतिशत ही यात्री मिले हैं। आठ शहरों तक सेवा देने वाली निजी क्षेत्र की कंपनी फ्लाय ओला को भोपाल से ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर से जबलपुर, और उज्जैन से जबलपुर के लिए 50 प्रतिशत यात्री भी नहीं मिले।
Comments (0)