Shivraj cabinet: सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) करेंगे। आपको बता दें कि इस कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। ये बैठक सुबह 11.30 शुरु बजे होगी। कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर आज मुहर लग सकती है। वहीं अवैध कॉलोनी में रह रहे गरीब लोगों को विकास शुल्क में 80 प्रतिशत छूट और अवैध कॉलोनी को वैध कराने के नियम को मंजूरी के लिए बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा।
कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में इन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
- पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजनाओं को बढ़ावा देने को लेकर कैबिनेट की बैठक में हो सकती है चर्चा।
- उच्च न्यायालय जबलपुर के परीक्षा प्रकोष्ठ के लिए 20 पदों के सृजन के प्रस्ताव पर चर्चा।
- जल संसाधन विभाग मल्हारगढ़ वृहद उदहन सिंचाई परियोजना मंजूरी का प्रस्वाव।
- कैबिनेट की बैठक में सीएम शिवराज मध्य प्रदेश आइटी निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 को मार्च 2023 तक जारी रखने के लिए प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे।
- भारतीय किसान संघ को कोटरा सुल्तानाबाद में 10 हजार वर्ग फीट भूमि देने, मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल भोपाल में नए पदों को मंजूरी मिल सकती है।
- विवाहित बेटी को अनुकंपा नियुक्ति को लेकर भी कैबिनेट में प्रस्ताव आ सकता है।
- इसके अलावा भी दर्जन भर से ज्यादा प्रस्ताव पेश होंगे।
अवैध कॉलोनियों का मुद्दा
बता दें कि मध्यप्रदेश की अवैध कॉलोनियों को वैध करने के नए नियमों को आज होने वाली कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। सीएम की अध्यक्षता में राज्य मंत्रालय नए नियमों को मंजूरी के लिए प्रस्ताव रखेगा। गौरतलब है कि शिवराज सरकार ने 2022 जनवरी में अवैध कॉलोनी को वैध करने के नियम तय किए थे, जिसमें एक बार फिर से बदलाव किया जा सकता है।
ये भी पढ़े- Adani Group: आज हो सकती है धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा, सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए की विपक्ष से चर्चा
Comments (0)