मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव की तरीकों का ऐलान होते ही सभी राजनैतिक पार्टियों में खलबली मच गई है। सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। एक तरफ जहां सत्ता में काबिज भाजपा एक बार फिर से प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए जोर दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता पाने के लिए बेताब है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों के चयन में फूंक-फूंककर कदम रख रही है।
आज होगा प्रत्याशियों के नामों पर मंथन
इसी बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस से टिकट की प्रतीक्षा कर रहे प्रत्याशियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस की दूसरी सूची पर आज दिल्ली में मंथन होगा। पहली सूची में कांग्रेस ने 144 नाम जारी किए थे और उसके बाद से ही कांग्रेस की दूसरी सूची का इंतजार सभी को है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व बाकी बचे नामों पर मंथन करेगा। सीईसी की यह बैठक आज सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी।बैठक में मौजूद रहेंगे ये दिग्गज
दिल्ली में होने वाले केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्यप्रदेश के कई दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल और एमपी कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह शामिल होंगे। संभावना जताई जा रही है कि सीईसी की बैठक के बाद आज ही कांग्रेस की दूसरी सूची भी जारी हो सकती है।Read More: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का दिवाली तोहफा, किया बोनस का ऐलान
Comments (0)