MP NEWS - मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर अभी से सियासत गरमा गई है और साथ ही राजनेताओं के बीच कटाक्ष का दौर भी जारी हो चुका है। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बड़ी घोषणा कर दी है। ( MP NEWS ) पूर्व सीएम सिंह ने कहा है कि, अगर कांग्रेस पार्टी आदेश देगी तो वे गुना लोकसभा में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की
आपको बता दें कि, एमपी के गुना को बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के गढ़ से चुनावी रण में उतरने की इच्छा जाहिर की है। वहीं कांग्रेस विधानसभा चुनाव में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के किले को भेदने की तैयारियों में भी कांग्रेस पार्टी जुट गई है। आपको बता दें कि, साल 2020 में सिंधिया ने अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था, जिसकी वजह से कमलनाथ की सरकार गिर गई थी।
दिग्विजय सिंह ने पहले भी किया सिंधिया पर तंज
वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पिछले कुछ दिनों से बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगातार तीखे वार कर रहे है। हाल ही में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपना परचम लहराकर भारी बहुमत से जीत हासिल की, जिसके बाद मप्र में भी कांग्रेस में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
कर्नाटक में कोई सिंधिया नही है वहां मजबूत कांग्रेसी हैं
वहीं हाल ही में कर्नाटक में कांग्रेस के नतीजों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक सवाल के जवाब में बीजेपी नेता सिंधिया पर तंज कसा था। जब एक पत्रकार ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से सवाल किया था कि, क्या कर्नाटक में 'ऑपरेशन लोटस' चलेगा तो इसका जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा था कि, कर्नाटक में ऐसा नहीं होगा क्योंकि वहां कोई सिंधिया नही है वहां मजबूत कांग्रेसी हैं।
ये भी पढ़ें - MP News: सीएम शिवराज मंत्रियों के साथ देखने पहुंचे ‘द केरला स्टोरी’, कहा- सभी को देखनी चाहिए ये फिल्म
Comments (0)