भोपाल शहरवासियों को एक और स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है। कोलार के बंजारी दशहरा मैदान क्षेत्र में नया स्टेडियम आकार ले रहा है। इस स्टेडियम में आउटडोर के साथ इंडोर गेम्स की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। 32 एकड़ में बन रहे इस स्टेडियम के निर्माण से पांच लाख की आबादी को भी फायदा मिलेगा। इस क्षेत्र में यह पहला स्टेडियम तैयार किया जा रहा है, जो पूरी तरह से मल्टीपर्पस होगा।
दो चरणों में हो रहा निर्माण
इस दो चरणों में बनाया जा रहा है, पहले चरण का काम लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके बाद दूसरे चरण का निर्माण कार्य शुरू होगा। इस स्टेडियम को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बनाया जा रहा है। इसमें सभी मौसम में निर्बाध रूप से इंडोर प्रतियोगिताएं करवाई जा सकेंगी। इसका निर्माण होने के बाद खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी।
अगले साल तक होगा तैयार
इस स्टेडियम के निर्माण के लिए लगभग आठ करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। पहले इसका बजट चार करोड़ रुपये था, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया। खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोलार में कोई बड़ा स्टेडियम नहीं होने से वहां रहने वाले युवाओं को परेशानी होती है। इस स्टेडियम के निर्माण के बाद यहां कुछ खेलों का प्रशिक्षण दिया जा सकेगा, जिससे उनका आवागमन का समय भी बचेगा। इसे स्टेडियम को अगले वर्ष तक तैयार करने की योजना है।
कैमरों से लैस होगा स्टेडियम
स्टेडियम में बन रहे मल्टीपपर्स हाल में इंडोर और आउटडोर खेलों को शामिल किया जाएगा, जिसमें बैडमिंटन, लान टेनिस, टेबल टेनिस, कुश्ती, बास्केटबाल, वालीबाल और जूडो आदि खेल शामिल होंगे। खिलाड़ियों को खेल संबंधी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही प्रशिक्षकों की भी व्यवस्था की जाएगी। आउटडोर में क्रिकेट के अभ्यास के लिए पिच, फुटबाल मैदान होगा। वहीं 400 मीटर का एथलेटिक्स ट्रैक भी बनाया जाएगा, जिससे एथलीटों को भी फायदा मिलेगा। साथ ही मेन गेट में गार्ड की सुविधा के साथ कैमरे भी लगाए जाएंगे।
अकादमी भी होगी स्थापित
इस स्टेडियम के बनने के बाद यहां खेल विभाग की किसी एक खेल की अकादमी भी संचालित की जा सकती है। फिलहाल अभी तात्या टोपे स्टेडियम में ही 18 खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें कुश्ती, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, फुटबाल, लान टेनिस, जूडो, कराते, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, स्क्वैश, स्नूकर, मलखंभ आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है, जहां पूरे शहर से खिलाड़ी अभ्यास करने पहुंचते हैं। अब कोलार में स्टेडियम का निर्माण होने के बाद यहां कुछ खेलों की अकादमी को संचालित किया जा सकता है।
Comments (0)