मध्य प्रदेश में जारी बारिश के दौर के बीच बीमारियों का कहर भी बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय हैं, लेकिन बीमारियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई जिलों में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी का जमाव हो रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया, डायरिया की बीमारियां बढ़ रही हैं। बीमारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ड्रोन सर्वे, दवाइयों का छिड़काव और स्कूल और कॉलोनियों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहा है।
मध्यप्रदेश में जूलाई में डेंगू के 505 केस मिले थे, जो अगस्त में बढ़कर 950 हो गए। वहीं, सितम्बर के पहले सप्ताह में प्रदेश में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 600 के पार हो चुकी है।
मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ रहा है। सितंबर के पहले हफ्ते में ही यहां एक्टिव केसेज की संख्या 600 के पार जा पहुंची, जो अब भी लगातार बढ़ रही है।
Comments (0)