लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस और भाजपा में वार-पलटवार की राजनीति जारी है। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब सात समंदर पार किसी जगह से चुनाव लड़ना पड़ सकता है, क्योंकि उन्हें देश में सुरक्षित सीट नहीं मिलेगी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार समाप्त होने के बाद बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए डॉ मोहन यादव ने कहा कि वायनाड से सांसद राहुल गांधी पिछली बार उत्तर भारत में अपनी अमेठी सीट नहीं बचा सके थे और अब वो वायनाड भी नहीं बचा पाएंगे।
कांग्रेस ने एकमात्र सीट छिंदवाड़ा जीती थी
उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी सरकार ने नक्सलवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और गरीबी से सफलतापूर्वक निपटा है। डॉ मोहन यादव ने यह भी दावा किया कि बीजेपी छिंदवाड़ा समेत एमपी की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेगी। 2019 में कांग्रेस ने एकमात्र सीट छिंदवाड़ा जीती थी।
कांग्रेस ने हिंदू-मुसलमान के बीच खाई बनाई
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा, 70 साल में जिन कामों को असंभव माना जाता था वो सारे काम पीएम मोदी ने किए। हमने धारा 370 हटाई, हमने राम मंदिर बनवाया। हमने राम मंदिर के लिए यात्रा निकाली थी। राम मंदिर के आंदोलन के समय कांग्रेस ने जिस तरह का व्यवहार किया सबके सामने है। कांग्रेस ने हिन्दू-मुसलमान के बीच में खाई बनाने का काम किया है। 2024 और भाग्यशाली है। अयोध्या से लेकर अरब तक भगवान राम के मंदिर का लोकार्पण किया।
बीजेपी ने किसानों और जवानों का मनोबल बढ़ाया
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमने किसानों का मनोबल बढ़ाया, हमने जवानों का मनोबल बढ़ाया। 50 साल तक राज करने वाली कांग्रेस ने भूखमरी, गरीबी, सड़क पर गड्ढे के अलावा कुछ नहीं दिया।पहली बार आदीवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का मौका भाजपा की सरकार में मिला। हमने सभी वर्गों को टिकट दी और 29 में से 6 बहनों को लोकसभा चुनाव में टिकट दिया। कांग्रेस ने 55 साल तक रिमोट राज किया।
Comments (0)