रायपुर - Raipur Police took major action against drugs राजधानी में रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। 2 दो अंतर्राज्यीय नशे के सौदागर पंजाब निवासी कुलविन्दर सिंग और निशानजी सिंह को गिरफ्तार किया गया। तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलियां समेत मादक पदार्थ जब्त किए है। जिसमें 61 ग्राम हेरोइन, 570 नशीली अल्फाजोरम और लोमोटिल टेबलेट समेत 2 मोबाइल शामिल है। जब्त सामान की कीमत करीब साढ़े 6 लाख रुपए है। यह पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
Read More: CFG NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे के दिन बस्तर बंद, कांग्रेस ने भी किया है समर्थन,
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई। कि छट तालाब के पास हीरापुर टाटीबंध में 2 व्यक्ति सरदार पगडी वाला अपने पास मादक पदार्थ हेरोइन एवं नशीली टेबलेट बिक्री करने के फिराक से ग्राहक तलाश रहे है। सुचना मिलते ही ,पुलिस की टीम को मौके में पहुंचकर घेराबंदी कर दो आरोपी कुलविन्दर सिंग एवं निशानजी सिंह को पकड़ा गया। नशीली दवाईया टेबलेट को जप्त कर अपराध क्रमाक 391/23 धारा 21 (B), 22 NDPS एक्ट से कायम कर विवेचना मे लिया गया।Read More: CFG NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे के दिन बस्तर बंद, कांग्रेस ने भी किया है समर्थन,
Comments (0)