शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया से शुरू हो चुकी है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को GFMS Portal पर आवेदन करना होगा। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 4 अगस्त तक का समय दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के स्कूलों में खाली पदों को भरने के लिए सरकार ने अतिथि शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अतिथि शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को 4 अगस्त तक आवेदन का समय दिया गया है। वहीं, स्क्रूटनी के बाद 6 एवं 7 अगस्त को अतिथि शिक्षक पोर्टल के माध्यम से ज्वाइनिंग करेंगे।
हालांकि इस भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश देते हुए कहा है कि पिछले साल सेवाएं दे चुके कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि पिछले साल की स्थिति देखें, तो उच्च पद के प्रभार और तबादलों के कारण 20 हजार अतिथि शिक्षकों को बाद में पद छोड़ना पड़ा था। इस बार भी ऐसे ही हालात बनने की आशंका है।
जिन पदों पर अतिथि शिक्षक रखे जाएंगे, उच्च पद के प्रभार या तबादलों से वे पद भरे जाते हैं, तो अतिथि शिक्षकों को बाहर होना पड़ेगा। मामले में अतिथि शिक्षकों के संगठन के पदाधिकारी कहते हैं जो शिक्षक पिछले सत्र में बाहर हुए थे, उनके पास 7 से 12 वर्ष से ज्यादा तक का अनुभव था। अनुभव की प्राथमिकता के आधार पर इन्हें दोबारा मौका मिलना चाहिए।
शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया से शुरू हो चुकी है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को GFMS Portal पर आवेदन करना होगा। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 4 अगस्त तक का समय दिया गया है।
Comments (0)