रेलवे बोर्ड चैयरपर्सन जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन के लिए रेलवे व्यापक स्तर पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। देश के हर कोने से अयोध्या की कनेक्टिविटी होगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम मध्य रेलवे जोन में भी स्लीपर वाली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी। सिन्हा मंगलवार को जबलपुर जोन के दौरे पर पत्रकारों से चर्चा कर रही थीं। उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गढ़ा और ग्वारीघाट रेलवे स्टेशन को बिलासपुर जोन से अलग कर जबलपुर जोन में शामिल करने के लिए डीआरएम ने प्रस्ताव दिया है।
रेलवे बोर्ड चेयरपर्सन बोलीं, गढ़ा-ग्वारीघाट स्टेशन को पश्चिम मध्य रेलवे में शामिल करेंगे, देश के हर कोने से अयोध्या की कनेक्टिविटी होगी।
Comments (0)