Republic Day celebrations: जबलपुर (Jabalpur) में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day celebrations) आज 25 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस समारोह में बॉलीवुड के दो फेमस प्ले बैक सिंगर परफॉर्म करेंगे। इस दौरान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड के साथ कई धार्मिक और संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। साथ ही शहर के आयुर्वेदिक कालेज ग्राउंड में आज 25 जनवरी को प्लेबैक सिंगर शान तो 26 जनवरी को सोनू निगम अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे। पब्लिक के लिए फ्री इन दोनों प्रोग्राम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 25 जनवरी को शाम 6.30 बजे नर्मदा महाआरती में भी शामिल होंगे।
40 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान
इस साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 25 जनवरी को शाम 4 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। 26 जनवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान गैरिसन ग्राउंड में ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी लेंगे। इस आयोजन के लिए शहर को सजाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में 40 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बच्चों से संवाद करेंगे
जनलपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के अनुसार आज 25 जनवरी को शाम 4 दमोहनाका के समीप कुचैनी परिसर पहुंचकर सीएम शिवराज बाल हृदय योजना से लाभान्वित बच्चों से संवाद करेंगे। वहीं एमएलबी ग्राउंड में सीएम शिवराज आज शाम 5 बजे लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज परेड की सलामी लेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की सुबह शारदा नगर पहाड़ी, रांझी में पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद सुबह गैरिसन ग्राउंड में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परेड की सलामी लेंगे। वहीं जबलपुर में शाम को भारत पर्व के तहत आयुर्वेदिक कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सोनू निगम के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम ने कहा था
दरअसल सीएम कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंचे थे जहां सीएम ने कहा था इस बार गणतंत्र दिवस पर अपने प्राणों से प्यारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा मैं जबलपुर (Jabalpur) में फहराएंगे। लेकिन उसके पहले हम सब मिलकर जबलपुर को और आगे ले जाने का संकल्प करें। इस बार गणतंत्रत दिवस को हम सभी मिलकर पूरे उत्साह के साथ मनाएंगे।
शहर को नम्बर 1 बनाना
वहीं कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि उद्योग, निवेश, पर्यटन, रेडीमेड गारमेंट आदि क्षेत्रों में जबलपुर (Jabalpur) में कई संभावनाएं है। सरकार के संसाधन और समाज के सहयोग से जबलपुर (Jabalpur) शहर को नम्बर 1 बनाना है। जबलपुर, इंदौर के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करे। यहां की जनता अगर ठान लें तो निश्चित रूप से जबलपुर प्रगति और विकास के नये अध्याय लिखेगा। सीएम ने कहा कि जबलपुर का प्राचीन इतिहास, परंपराएं, जीवन मूल्य, जबलपुर का योगदान और यहां के संस्कार अतुल्य और अमूल्य है। इसलिए इसे संस्कारधानी कहा जाता है।
ये भी पढ़े- Baba Ramdev: सीएम शिवराज से मिले बाबा रामदेव, बोट क्लब पर किया योग
Comments (0)