MP Weather: पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में लोगों को ठंड से राहत मिली है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ज्यादातर जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या उससे ऊपर और अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने लगा है। इस बीच मौसम विभाग (weather department) ने कई इलाकों में बारिश (Rain) की संभावना जताई है। हालांकि, ठंड में अगले 5 दिनों में कोई खास बदलाव नहीं होगा। तापमान में परिवर्तन बारिश और बादल खत्म होने के बाद ही होगा।
2-3 दिन से बारिश हो रही
बदलते मौसम के की वजह से प्रदेश में बारिश (Rain) के असार बन रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत समेत मध्य भारत के कई इलाकों और राजस्थान में देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में भी कई इलाकों में लगातार पिछले 2-3 दिन से बारिश हो रही है। अब आगे के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश, बूंदाबांदी और बिजली गिरने की आशंका जताई है।
किसानों की फसलों को फायदा होगा
अगर दतिया की बात करें तो यहां भी मौसम का मिजाज बदल चुका है। जिले में आज बारिश शुरू हो चुकी है। मावठ की पहली बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। इस बारिश से किसानों की फसलों को फायदा होगा, लेकिन दलहनी और तिलहनी फसलों को नुकसान भी हो सकता है। वहीं ग्वालियर और चंबल के शहरों में आज को बारिश के आसार है। छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी के साथ मालवा के शाजापुर, आगर, मंदसौर और नीमच में भी बूंदाबांदी की संभावना है। जिससे आने वाले समय में ठंड में भी इजाफा हो सकता है।
ओले गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों में बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में बारिश के वक्त घरों से न निकले। वहीं किसान अपने मवेशी और फसल का खास ध्यान रखें।
ये भी पढ़े- Bastar Tour: सीएम भूपेश दो दिवसीय बस्तर दौरे पर, 26 जनवरी से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा
Comments (0)