मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 अक्टूबर को रीवा पहुंच रहे हैं। गृह मंत्री शाह की मौजूदगी में होने वाली रीवा की बैठक में मुख्य रूप से विंध्य क्षेत्र को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में चुनाव के प्रचार और जीत का एजेंडा सेट होगा। वैसे, पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार की है।
रीवा में चुनाव को लेकर होगी अहम बैठक
पिछले चुनाव में बीजेपी ने विंध्य इलाके में जीत का झंडा गाड़ा था। पार्टी ने विंध्य की 30 में से 24 सीटों पर जीत हासिल की थी। अब इसी प्रदर्शन को दोहराने के हिसाब से पार्टी ने फिर से एक बार विंध्य पर फोकस किया है। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 22 अक्टूबर को रीवा में बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव सहित अन्य नेता शामिल होंगे।अमित शाह कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी टिप्स
पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से विंध्य क्षेत्र को लेकर चर्चा होगी, जहां पार्टी के कई बड़े नेता नाराज चल रहे हैं। इसके साथ ही पूरे प्रदेश की चुनाव रणनीति को भी इस बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। माना जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह बताएंगे कि कैसे विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे करते हुए उम्मीदवार अपना प्रचार अभियान चलाएं? दरअसल, सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी के लिए विंध्य क्षेत्र में एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन जरूरी है।Read More: एमपी में 93 MLA के खिलाफ क्रिमिनल केस, ADR की रिपोर्ट में खुलासा
Comments (0)