एमपी में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे (MISSION-23)है। लिहाजा बीजेपी-कांग्रेस मिशन-23 की तैयारी में जुटी हुई है। अगर बात कांग्रेस की जाएं तो कांग्रेस ने (MISSION-23)अपने पुराने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का उत्तराधिकरी खोज लिया है, जिसने कर्नाटक में बम्पर जीत दिला दी है। सुनील कानुगोलू का जादू कर्नाटक चुनाव में जमकर चला है। कर्नाटक में कांग्रेस को बम्पर जीत दिलाने के बाद अब बारी एमपी की है। वो मध्यप्रदेश में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ मुख्य रणनीतिकार की भूमिका में नजर आएंगे। कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के भोपाल स्थित बंगले को सुनील कानुगोलू का वार रूम बनाया गया है।
एमपी के रण में ‘सुनील’(MISSION-23)
गौरतलब है कि कभी पीएम मोदी और बीजेपी के चुनावी रणनीतिकार रहे सुनील कानुगोलू को मार्च 2023 में कर्नाटक और तेलंगाना के साथ एमपी में कांग्रेस को सत्ता दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सुनील राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के भी मुख्य सूत्रधार थे।कर्नाटक में कांग्रेस के लिए सुनील का 40 % PayCM कैंपेन जमकर हिट रहा है, जिसने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने प्रमुख भूमिका निभाई।
कौन हैं सुनील कानुगोलू
40 साल के सुनील कर्नाटक के बेल्लारी जिले से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता कन्नड़ और मां तेलुगु है। शुरुआती पढ़ाई लिखाई सुनील की बेल्लारी में ही हुई। फिर पूरा परिवार चेन्नई शिफ्ट हो गया। वहां से सुनील ने आगे की पढ़ाई की। फिर यूएसए गए, वहां मास्टर की दो डिग्री ली। एक फाइनेंस और एक एमबीए में। पढ़ाई के बाद सुनील ने मैनेजमेंट कंसलटेंसी कंपनी में भी काम किया और 2009 में सुनील यूएसए से भारत लौट आए।
READ MORE: CG NEWS : बिलासपुर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को बंद कर तेजस एक्सप्रेस का हुआ परिचालन..
Comments (0)