मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है। आज शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नामांकन दाखिल करेंगे। वे सुबह 11.30 बजे रायसेन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैं अत्यंत सौभाग्य साली हूं कि मुझे शीर्ष नेतृत्व ने विदिशा से मौका दिया। विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र मेरे लिए बचपन का झूला, जवानी की फुलवारी, बुढ़ापे की काशी है। जब मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला तो क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैं अत्यंत सौभाग्य साली हूं कि मुझे शीर्ष नेतृत्व ने विदिशा से मौका दिया। विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र मेरे लिए बचपन का झूला, जवानी की फुलवारी, बुढ़ापे की काशी है।
Comments (0)