आज शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी। चुनावी साल होने के कारण(SHIVRAJ CABINET) यह बैठक अहम है, जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी।(SHIVRAJ CABINET) बैठक सुबह 11:30 बजे से मंत्रालय में होगी।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
- कैबिनेट की बैठक में रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकास/विस्तार हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं राज्य शासन के मध्य एमओयू निष्पादित करने के संबंध में चर्चा होगी
- प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां (पैक्स) के डिफाल्टर कृषकों पर बकाया, कालातीत फसल ऋणों के ब्याज माफ किए जाने के संबंध में चर्चा
- खंडवा में तहसील खालवा को राजस्व अनुभाग घोषित किए जाने को लेकर बैठक में चर्चा होगी
- छतरपुर जिले में नवीन गौरीहार अनुविभाग खोले जाने प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है
- जिला देवास में नवीन अनुविभाग टोंकखुर्द के गठन को भी हरी झंडी मिल सकती है
- वेब जीआईएस 2.0 परियोजना के अनुमोदन के संबंध में भी बैठक में चर्चा होगी
बता दें कि इससे पहले 4 मई को शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक हुई थी, जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। चुनावी साल होने के कारण सरकार कई महत्वपूर्ण निर्यण ले रही है।
READ MORE:CM Bhupesh Baghel : 9 मई को राजनांदगांव और बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम बघेल..
Comments (0)