मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं इसी कड़ी में बीजेपी ने आज बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
बड़े नेताओं को जवाबदारी सौंपी जाएगी
आयोजित बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी तो वहीं बड़े नेताओं को जवाबदारी सौंपी जाएगी। इसके अतिरिक्त बैठक में बीजेपी के 163 विधायक व हारी हुई सीट के प्रत्याशियों को भी चुनावी ड्यूटी सौंपी जाएगी। बीजेपी का लक्ष्य है कि हर बूथ पर 51 फीसदी वोट शेयर सुनिश्चित करने पर प्लानिंग की जाएगी। बताया जा रहा है कि सीहोर के एक रिसॉर्ट पर संघ और भाजपा के पदाधिकारी जुटेंगे। बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होगी जो शाम तक चलेगी। इसमें मोहन कैबिनेट के कुछ मंत्रियों को भी बुलाया गया है। सत्ता और संगठन के बीच में समन्वय बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
अरुण कुमार, दीपक विस्पुते रहेंगे मौजूद
संघ की तरफ से अरुण कुमार, दीपक विस्पुते रहेंगे मौजूद। बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी रहेंगे मौजूद। शिव प्रकाश ,अजय जमवाल,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रहेंगे बैठक पर मौजूद। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा। 22 जनवरी को घर-घर राम को पहुंचाने को लेकर भी रणनीति पर लगेगी मुहर। नई सरकार बनने के बाद संघ और बीजेपी में समन्वय को लेकर भी होगी चर्चा
Comments (0)