Gandhi Godse: शाहरुख-दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी 'पठान' के बाद 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' (Gandhi-Godse a war) फिल्म पर विवाद गर्मा गया है। ये फिल्म आज गुरुवार को रिलीज हो रही है। कांग्रेस (Congress) ने भोपाल, इंदौर सहित कई शहरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने की खुलकर चेतावनी दी है। कांग्रेस (Congress) नेता राजधानी में किसी भी सूरत में फिल्म रिलीज नहीं होने देने की बात कह रहे हैं। वे प्रदर्शन भी करेंगे। यह फिल्म इंदौर समेत प्रदेश के कई शहरों में रिलीज होगी।
कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष कुणाल गजभिये ने बताया कि दोपहर साढ़े 12 बजे भोपाल में विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। गजभिये के अनुसार इस फिल्म में महात्मा गांधी के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह फिल्म देश को बांटने का काम करेगी। यह फिल्म भोपाल में नहीं चलने देंगे। भोपाल के रहने वाले फिल्म के को-प्रोड्यूसर शिवम त्रिवेदी और राजकुमार संतोषी का मुंह काला किया जाएगा।
ट्रेलर 11 जनवरी की को रिलीज हुआ था
गांधी-गोडसे एक युद्ध फिल्म का ट्रेलर 11 जनवरी की को रिलीज हुआ था और तभी से ये फिल्म विवादों में है। भोपाल में फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी और शिवम त्रिवेदी के पुतले जलाए गए थे। गजभिए के अनुसार, फिल्म का ट्रेलर देखकर पता लगता है कि यह फिल्म सोच-समझकर साजिश के तहत बनाई है। इसमें मुस्लिम समाज और गांधीजी के बारे में आपत्तिजनक दृश्य और संवाद दर्शाए गए हैं। फिल्म में कई मनगढ़ंत बातें भी शामिल की गई हैं।
भोपाल में किसी भी टॉकीज में लगने नहीं देंगे
ये फिल्म देश को बांटने का काम करेगी। इस फिल्म को भोपाल में किसी भी टॉकीज में लगने नहीं देंगे। फिल्म के को-प्रोड्यूसर शिवम त्रिवेदी जो कि भोपाल के हैं। उनका और राजकुमार संतोषी का मुंह काला किया जाएगा। फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध में शहर के कलाकार कमल जैन लीडर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। कमल ने बताया कि फिल्म में गांधी जी के साथ संवाद के कई दृश्यों को शूट किया गया है। कमल जैन ने बताया कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द लास्ट शो और आर. माधवन के साथ अमेरिकी पंडित में भी नजर आने वाला हूं। साथ ही आरक्षण, राजनीति, समर फिल्म में अभिनय कर चुका हूं।
ये भी पढे़- 74th Republic Day: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, कहा, इस बार का अवसर खास
Comments (0)