मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग के बस संचालकों की 27 और 28 जनवरी को होने वाली दो दिन की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गई है।
आपको बता दें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विवेक शर्मा से हुई संचालकों की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है।
MP में बस ऑपरेटर्स की हड़ताल स्थगित
आपको बता दें इस हड़ताल को भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सागर जिलों से पूरी तरह समर्थन मिला था और 26 जनवरी की रात से ही बसें खड़ी होना शुरू हो गई थीं।
1 फरवरी से मिलेंगे अस्थाई परमिट
आपको बता दें रविवार 26 जनवरी की रात 9 बजे ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने बस संचालकों को चर्चा के लिए बुलाया।
इसमें सहमति बनी, कि जिन संचालकों के दिसंबर 2024 तक स्थाई परमिट के आवेदन लंबित हैं। उन बस संचालकों को अस्थाई परमिट 1 फरवरी से जारी किए जाएंगे।
जनवरी माह का जो टैक्स जमा है, उसे फरवरी में एडजस्ट किया जाएगा।
उन्होंने भरोसा दिलाया, कि शासन स्तर पर जल्दी ही रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का गठन किया जाएगा और सक्षम अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।
Comments (0)