मध्यप्रदेश में 17 धार्मिक शहरों में हुई पूर्ण शराबबंदी का बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समर्थन किया है। धीरेंद्र शास्त्री ने एमपी के मुख्यमंत्री सीएम डॉ मोहन यादव की तारीफ करते हुए छत्तीसगढ़ में भी शराब बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हुआ है। छत्तीसगढ़ में भी शराबबंदी होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बहुत ही सरल और सज्जन व्यक्ति हैं। मैं उनसे राजिम में होने वाले कुम्भ के दौरान शराबबंदी पर बातचीत करूंगा।
सबसे बड़ा मुद्दा है धर्मांतरण
धीरेंद्र शास्त्री रायपुर में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से उन्होंने बातचीत की, उन्होंने कहा कि शिक्षा और बेरोजगारी देश के बड़े मुद्दे हैं, लेकिन उससे भी बड़ा मुद्दा धर्मांतरण है. धर्मांतरण हिंदुस्तान के मूल अस्तित्व को खत्म कर रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण का मूल कारण अशिक्षा है। विदेशी फंडिंग की मदद से धर्मांतरण हो रहा है। देशभर में धर्मांतरण रोकने के लिए हनुमान चालीसा मंडल बनाएंगे।
पहले भी उठी है मांग
धीरेंद्र शास्त्री ने उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए शराबबंदी को लेकर बड़ी कह दी। प्रदेश में इससे पहले शराबबंदी की मांग उठ चुकी है। भूपेश बघेल सरकार में शराबबंदी की मांग उठी थी। बीजेपी नेता घोषणापत्र में शराबबंदी को शामिल करने की बाद भी उसे लागू नहीं करने पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते थे।
Comments (0)